Chamak :Gippy Grewal से लेकर MC Square सभी ने की इस Series में शिरकत Paramvir Singh Cheema बने स्टार | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 07 Dec 2023 12:38 PM (IST)
आजकल सीरीज तो बहुत आती हैं लेकिन ये पहली बार हुआ है की किसी सीरीज में म्यूजिक इंडस्ट्री के पीछे की दुनिया को तो दिखाया ही और साथ ही बड़े बड़े मुसिशन्स को साथ भी लाया गया.. मैं बात कर रही हु सोनिलिव पर रिलीज हुई सीरीज चमक की.. लेकिन क्या ये चमक चमकने लायक बनी है?
Producer: Tonakshi
Editor: Vishal