Deepika Padukone ने क्यों की फिल्म Chhapaak ? देखिए
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 02:15 PM (IST)
दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक को लेकर एक खुलासा किया है कि उन्होंने ये फिल्म करने के लिए क्यों हामी की ? बता दें कि “छपाक” एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और आगामी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी. इस फिल्म में मालती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.