जब Casting Couch का शिकार होते-होते बचे थे Ranveer Singh | Rewind
ABP News Bureau | 15 Apr 2020 09:58 PM (IST)
रणवीर सिंह सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं बल्कि एक सफल कहानी हैं जो आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे. एक अभिनेता जिसने केवल अपनी मेहनत से और अपनी प्रतिभा के जरिए शीर्ष पर अपनी जगह बनाई. शुरुआत से ही रणवीर ने हर तरह की फिल्मों में अपने आप को ढाल लिया. #RanveerSingh #Rewind #Bollywood