Corona Virus की Caller tune में इस Voice over artist ने दी है आवाज़...जानें Mystery Girl के बारे में
ABP News Bureau | 09 Jun 2020 10:55 AM (IST)
आप जब भी किसी को फोन लगाते हैं, तो यह मैसेज सुनने को मिलता है- 'कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर, याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें. शायद कभी आपने भी सोचा होगा कि यह आवाज किसकी है. तो हम आपको बता देते हैं कि यह आवाज एक जानी मानी वॉयस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की है। बीते 10 साल से वह यह काम कर रही हैं.