KBC में पहनी गई Deepika Padukone की साड़ी बटोर रही सुर्खियां, ये है इसकी कीमत
ABP News Bureau | 11 Sep 2021 09:28 PM (IST)
महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए दीपिका ने जिस साड़ी को चुना उसके खूब चर्चे हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस साड़ी की कीमत महज 19 हजार 800 रुपए है. दीपिका की स्टाइलिस्ट शालिन नठानी ने इस साड़ी मे दीपिका की तस्वीरें शेयर की ये साड़ी डिजइनर लेबल पायल खंडवाला की है और इस साड़ी में दीपिका लग भी काफी खूबसूरत रही हैं