Rishi Kapoor, Pranab Da, Chadwick..समेत कई दिग्गजों ने 2020 में दुनिया को कहा 'अलविदा' | Year Ender
एबीपी न्यूज़ | 01 Jan 2021 09:07 AM (IST)
साल 2020 कोई नहीं भूल पाएगा. ये साल अच्छे लम्हों से ज्यादा बुरे लम्हों के लिए याद रखा जाएगा. कोरोना से अबतक निजात मिली नहीं है. लेकिन कोरोना से ज्यादा भी इस साल ने कई कड़वी यादें दी हैं. इनमें सबसे पहली है.. अलग-अलग क्षेत्रों के महारथियों का ये दुनिया छोड़ जाना. ऋषि कपूर, इरफान खान, राहत इंदौरी, प्रणब मुखर्जी... जैसे बहुतेरे दिग्गजों ने साल 2020 में दुनिया को आखिरी अलविदा कह दिया. एबीपी न्यूज इन सभी दिग्गजों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.