Ashutosh Rana ने क्यों की फिल्मों से थिएटर में वापसी..देखिए ये दिलचस्प बातचीत | Rewind
ABP News Bureau | 08 May 2020 09:30 PM (IST)
आशुतोष राणा बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता है. आशुतोष हिंदी सहित मराठी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके है. साथ ही उन्होंने छोटे पर्दे पर भी लोगों का मनोरंजन किया है. फिल्म 'दुश्मन' और 'संघर्ष' में दमदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है. वो फिल्मों में खलनायक की भूमिका के लिए सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं.
आशुतोष राणा को थिएटर में अभिनय करना हमेशा से पसंद रहा है, इसीलिए उन्होंने इसका साथ नहीं छोड़ा. एक लंबे अंतराल के वो फिल्मों से थिएटर की ओर चले आए..हालांकि उन्होंने फिल्मों का साथ भी नहीं छोड़ा है.
आशुतोष राणा को थिएटर में अभिनय करना हमेशा से पसंद रहा है, इसीलिए उन्होंने इसका साथ नहीं छोड़ा. एक लंबे अंतराल के वो फिल्मों से थिएटर की ओर चले आए..हालांकि उन्होंने फिल्मों का साथ भी नहीं छोड़ा है.