Aryan Khan की जमानत पर Suhana का दिल छूने वाला पोस्ट, Shah Rukh Khan की पहली फोटो भी वायरल!
ABP News Bureau | 29 Oct 2021 08:11 PM (IST)
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना के लिए भी thursday का दिन खास रहा.. जब खबर आई कि उनके भाई आर्यन खान को बेल मिल गई है..शाहरुख खान और परिवार के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात शायद ही कोई हो...
आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद उनके परिवार के साथ ही उनके फैंस के बीच भी खुशी का माहौल है.. इसी बीच आर्यन खान की बहन सुहाना खान ने भी भाई के रिहा होने पर खुशी जाहिर की है और एक प्यारी सी फोटो के साथ प्यारा सा पोस्ट लिखा है..