'Kabir Singh' में Shahid के भाई बने Arjan Bajwa जल्द 'State of Siege: 26/11' में आएंगे नजर, खास बातचीत
ABP News Bureau | 13 Mar 2020 07:30 PM (IST)
फिल्म एक्टर अर्जन बाजवा जो कि कबीर सिंह में शाहिद कपूर के भाई बने थे वेब सीरीज में नजर आनेवाले हैं. अर्जन बाजवा 26/11 आतंकी हमले पर बनी वेब सीरीज 'State of Siege: 26/11' में नजर आएंगे. इस सीरीज में वो एक एनएसजी के कर्नल के किरदार में हैं. जिन्होंने 26/11 आतंकी हमले को काबू करने में एक अहम भूमिका निभाई थी.