Anupam Kher से जानिए- Lockdown में किन चीजों पर नहीं लगी हैं पाबंदियां
ABP News Bureau | 11 Apr 2020 09:21 AM (IST)
लॉकडाउन के बीच अनुपम खेर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने उन चीजों के बारे में बताया जो लॉकडाउन में नहीं आती हैं.
वीडियो में अनुपम कहते हैं कि दुनिया में सबकुछ लॉकडाउन में नहीं है.जैसे रोज सुबह सूरज का उदय होना लॉकडाउन नहीं है. मोहब्बत या प्यार का लॉकडाउन नहीं हुआ है, परिवार के साथ वक्त गुजारना, किसी के प्रति दया दिखाने का, क्रिएटिविटी का, किताबें पढ़ने का, किसी से बातें करने का, अच्छी चीजों के बारे में सोचने का, आपसी रिश्ते बरकरार रखने का, पूजा या प्रार्थना करने का, उम्मीद करना या होप करने लॉकडाउन नहीं है...
वीडियो में अनुपम कहते हैं कि दुनिया में सबकुछ लॉकडाउन में नहीं है.जैसे रोज सुबह सूरज का उदय होना लॉकडाउन नहीं है. मोहब्बत या प्यार का लॉकडाउन नहीं हुआ है, परिवार के साथ वक्त गुजारना, किसी के प्रति दया दिखाने का, क्रिएटिविटी का, किताबें पढ़ने का, किसी से बातें करने का, अच्छी चीजों के बारे में सोचने का, आपसी रिश्ते बरकरार रखने का, पूजा या प्रार्थना करने का, उम्मीद करना या होप करने लॉकडाउन नहीं है...