Angrezi Medium | श्यामपट और मानचित्र किसे कहते हैं? जानिए Radhika Madan से
ABP News Bureau | 06 Mar 2020 09:00 PM (IST)
Angrezi Medium 2017 की फिल्म Hindi Medium की एक स्पिन-ऑफ फिल्म है. यह फिल्म 13 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इस फिल्म में Radhika Madan ने Irrfan Khan की बेटी और एक स्टूडेंट की भूमिका निभाई है जो लंदन के एक कॉलेज में पढ़ना चाहती है. ABP News से बात करते हुए, राधिका ने श्यामपट, और मानचित्र जैसे हिंदी शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद किया. क्या आप कर सकते हैं?