Amitabh Bachchan को मिला Dadasaheb Phalke अवॉर्ड, कहा- काम अभी खत्म नहीं हुआ
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 08:03 AM (IST)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है. अभिताभ बच्चन को जैसे ही सम्मानित किया गया पूरा हॉल तालियों की गड़गडाहट से गूंज उठा. इस मौके पर राष्ट्रपति हॉल में राजनीति और जगत की कई मशहूर हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. अभिताभ बच्चन पति जया और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे. ये संयोग ही है कि दादा साहेब फाल्के सम्मान का भी 50वां साल है और अमिताभ के फिल्मी करियर के भी 50 साल हुए हैं. अमिताभ 50 साल से काम कर रहे हैं और करते जा रहे हैं. आज भी उन्होंने इशारा कर दिया कि कोई ये न समझ ले कि वो रिटायर होने जा रहे हैं.