Akshay Kumar vs Ajay Devgn ! कोरोना की वजह से Box Office पर दिखेगा बड़ा clash?
ABP News Bureau | 04 Jan 2022 05:05 PM (IST)
कोरोना करावाएगा बॉलीवुड में बड़ी भिड़ंत. कोरोना की वजह से होगी बॉलीवुड में बड़ी टक्कर. टकराएंगे बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार. अक्षय कुमार वर्सेज अजय देवगन. कोरोना की वजह से फिर से कई जगह थिएटर बंद हो गए हैं और फिल्मों की रिलीज टल रही है. ऐसे में फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसकेगी तो टक्कर तो होगी ही और ऐसी ही एक टक्कर हो सकती है अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच