Campus Beats S4: Shantanu, Shruti और Sahaj ने dance, drama, romance, और Set की मस्ती के बारे में की बात.
eveningdesk | 01 Dec 2024 04:54 PM (IST)
Highly anticipated Campus Beats Season 4 की स्टार कास्ट अब सामने आ गई है, जिसमें Shantanu Maheshwari, Shruti Sinha और Sahaj Singh मुख्य भूमिका में हैं. इस series को मेहनत और मस्ती का बेहतरीन मिश्रण बताते हुए कास्ट ने सीजन 4 की सफलता पर खुशी जताई. आपको बता दें की हाल ही में series की Star Cast के साथ एक खास Interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपनी series के बारे में बात की. उन्होंने बताया की इस Show को बनाने में कड़ी मेहनत की गई, लेकिन सेट पर माहौल इतना मजेदार था कि कोई तनाव हुआ ही नहीं. साथ ही इस सीजन में dance, drama, romance, और family dynamics को दिखाया गया है, जो सभी audience को पसंद आने वाला हैं.