MILIND SOMAN ने बताया यंग दिखने के लिए क्या खाते हैं ? 'Paurashpur' में ट्रांसजेंडर बनने के लिए क्या किया ?
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 03:01 PM (IST)
MILIND SOMAN बॉलीवुड के सबसे हॉट और फिट एक्टर्स में से एक हैं..मिलिंद सोनम जल्द 'Paurashpur' WEB SERIES में दिखने वाले हैं जिसमें मिलिंद एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगे..मिलिंद और उनके साथ वेब सीरीज में नजर आने वाले आदित्य लाल और सलिल सलाठिया से हमने खास बातचीत की