फिल्म 'Chhapaak' के trailer लॉन्च में छलके Deepika padukone के आंसू
ABP News Bureau | 10 Dec 2019 09:48 PM (IST)
एक तरफ Chhapaak फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहा है तो दूसरी तरफ इस कहानी ने दीपिका पादुकोण की आंखे नम कर दी हैं.
मुंबई में दीपिका पादुकोण लड़कियों पर एसिड अटैक को लेकर अपनीआने वाली फिल्म छपाक के ट्रेलर रिलीज के लिए पहुंची थीं. इस दौरान दीपिका इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखें छलक आईं.
दीपिका की फिल्म छपाक एसिड हमले की पीड़ित लक्ष्मी की कहानी है. एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल अपने जज्बे की वजह से पूरे देश में पहचानी जाती हैं. लक्ष्मी एनजीओ के जरिए एसिड अटैक पीड़ितों के लिए काम करती हैं जिसका मुद्दा छपाक फिल्म में उठाया गया है.
मुंबई में दीपिका पादुकोण लड़कियों पर एसिड अटैक को लेकर अपनीआने वाली फिल्म छपाक के ट्रेलर रिलीज के लिए पहुंची थीं. इस दौरान दीपिका इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखें छलक आईं.
दीपिका की फिल्म छपाक एसिड हमले की पीड़ित लक्ष्मी की कहानी है. एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल अपने जज्बे की वजह से पूरे देश में पहचानी जाती हैं. लक्ष्मी एनजीओ के जरिए एसिड अटैक पीड़ितों के लिए काम करती हैं जिसका मुद्दा छपाक फिल्म में उठाया गया है.