Ajay Devgan बनाने वाले हैं 400 करोड़ की फिल्म.. बनने से पहले ही Flop हो गई Shahrukh की फिल्म !
अमित भाटिया | 15 Sep 2021 02:22 PM (IST)
खबर है कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म बैजू बावरा के लिए आलिया भट्ट रणवीर सिंह को साइन किया है..कहा जा रहा है कि भंसाली रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को लेना चाहते थे लेकिन वो दोनों इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे. वहीं अजय देवन 400 करोड़ रुपए की फिल्म बनाने वाले हैं..ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.