Vidya Balan ने Kangra में उठाया Paragliding का लुत्फ, वीडियो वायरल
एबीपी न्यूज़ | 13 Dec 2020 08:40 AM (IST)
हिमाचल के कांगड़ा के बीड बिलिंग में विद्या बालन ने पैराग्लाइडिंग का एडवेंचर किया. यहां पहले भी बॉलीवुड के सितारे पैराग्लाइडिंग के लिए आते रहे हैं. चारों तरफ हरियाली और उस नजारे को देखने के लिए खुले आसमान में उड़ान भरना भरपूर रोमांच देता है...विद्या बालन ने भी यहां पर पैराग्लाइडिंग का खूब लुत्फ उठाया.