Dia Mirza Wedding: देखिए कहां हो रही है दीया मिर्जा की शादी? | Ground Report
एबीपी न्यूज़ | 15 Feb 2021 08:37 PM (IST)
दीया मिर्जा आज बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी करने जा रही हैं. कम ही लोगों को पता होगा कि दीया मिर्जा की तरह ही वैभव रेखी भी शादीशुदा हैं जिनका अपनी पत्नी से कुछ साल पहले अलगाव हो चुका है. 39 साल की दीया मिर्जा भी शादी के 5 साल बाद 2019 में अपने पति साहिल संगा से अलग हो गईं थीं.