Kangana-Diljit में फिर छिड़ा Twitter War, Priyanka Chopra भी आईं निशाने पर
एबीपी न्यूज़ | 17 Dec 2020 03:22 PM (IST)
#DiljitDosanjh और #KanganaRanaut का झगड़ा फिर से छिड़ गया है. कंगना ने ट्विटर पर दिलजीत को फिर से कुछ कहा तो दिलजीत ने ट्वीट पर ट्वीट किए. इस बार कंगना ने #PriyankaChopra पर भी वार किए..लेकिन दिलजीत के पंजाबी वाले ट्वीट फिर से सुर्खियां बन गए हैं...इन दोनों के बीच क्या कुछ हुआ...जानिए इस वीडियो में.