Tandav Controversy: UP Police ने दर्ज किया Ali Abbas Zafar का बयान
एबीपी न्यूज़ | 22 Jan 2021 04:45 PM (IST)
विवादित वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ लखनऊ में दर्ज FIR के मामले में यूपी पुलिस मुंबई पहुंची हुई है. यूपी पुलिस ने गुरुवार के दिन तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर जाकर नोटिस जारी किया था और 7 दिनों के भीतर अपना पक्ष और जवाब देने को कहा था. शुक्रवार सुबह डायरेक्टर अली अब्बास जफर यूपी पुलिस के 2 अधिकारियों अनिल कुमार सिंह और दया शंकर द्विवेदी के सामने पहुंचे और अपना पक्ष रखा. मुम्बई के अंधेरी इलाके के एक होटल में अली अब्बास का बयान दर्ज कराया गया. यूपी पुलिस ने तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर 'अली अब्बास जफर' का लिखित बयान दर्ज किया । बता दें कि मुंबई हाई कोर्ट ने तांडव केस के आरोपियों को 3 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है.