Sushant Suicide Case: CBI जांच के लिए हाईकोर्ट में भेजी गई याचिका
एबीपी न्यूज़ | 31 Jul 2020 12:03 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला अब कानूनी पचड़ों में फंसता नजर आ रहा है. अब बंबई हाईकोर्ट के बाद अब पटना हाईकोर्ट में भी सीबीआई जांच को लेकर याचिका दर्ज की गई है. इस ताजा याचिका में भी मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए गए हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि इस मामले में मुंंबई और बिहार पुलिस बिल्कुल भी समर्थन के साथ काम नहीं कर रही है. लिखित पत्र के द्वारा दायर याचिका में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की गई है.