Sushant Singh Rajput के फिल्मी सफर की पूरी कहानी जानिए यहां
एबीपी न्यूज़ | 14 Jun 2020 09:39 PM (IST)
'आंसुओं से धुंधला होता अतीत, कभी ना खत्म होने वालों सपने और एक क्षण में खत्म होने वाले जीवन, दोनों के बीच सौदेबाजी कर रहा हूं'
ये 3 जून को सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी पोस्ट है जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां को याद करते हुए की थी। इसमें अधूरे सपनों की बात थी। इसमें उस जिंदगी की बात थी जिसका दीया किसी भी पल बुझ सकता है।
ये 3 जून को सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी पोस्ट है जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां को याद करते हुए की थी। इसमें अधूरे सपनों की बात थी। इसमें उस जिंदगी की बात थी जिसका दीया किसी भी पल बुझ सकता है।