Sushant Case: 100 दिन बाद भी CBI के हाथ खाली, क्या Disha Salian मामले की जांच से मिलेगी कोई मदद?
एबीपी न्यूज़ | 20 Sep 2020 10:33 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई के हाथ अभी तक खाली है. सुशांत की हत्या हुई या फिर उन्होंने आत्महत्या की थी इस नतीजे पर भी सीबीआई नहीं पहुंच सकी है. एबीपी न्यूज को सीबीआई सूत्रों से पता चला है कि अगले कुछ दिनों में सीबीआई की एक टीम एक बार फिर मुंबई का रुख करने वाली है. मुंबई में दोबारा पूछताछ और जांच का सिलसिला शुरु होगा. और इस बार सीबीआई दिशा साल्यान केस की चाबी के जरिए भी सुशांत केस का ताला खोलने की कोशिश करेगी.