Chhapaak की रिलीज से पहले बॉलीवुड की मस्तानी Deepika Padukone से खास बातचीत
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 11:00 PM (IST)
Deepika Padukone पादुकोण की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में की जाती है, दीपिका भी हमेशा लीक से हटकर कुछ न कुछ करने की कोशिश करती हैं. अब जल्द ही दीपिका की मूवी छपाक आने वाली है. इसमें वो ऐसिड अटैक पीड़िता रेल निभा रही हैं. इसे लेकर उनसे खास बातचीत.