सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी
एबीपी न्यूज़ | 06 Jul 2020 01:21 AM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. उनके फैंस बॉलीवुड की बड़े प्रोडक्शन हाउस, फिल्ममेकर्स और स्टार्स पर उनकी मौत का आरोप लगा रहे हैं. इन स्टार्स में एक्टर सूरज पंचोली भी शामिल हैं. सूरज पंचोली ने उन पर लगे आरोपों को खारिज किया है और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से उनका कोई लेना-देना नहीं है.