Shikara Review: Kashmiri Pandits का दर्द बयान करने में कितनी सफल हुई ‘Shikara’?
ABP News Bureau | 07 Feb 2020 06:56 PM (IST)
फिल्म शिकारा दिल को छूने वाली एक बेहद जज्बाती प्रेम कहानी है। आतंकवाद और कट्टरपंथ के चलते कश्मीर से जबरन निकाले गए पंडितों के दर्द को बखूबी बयान करती है। ये फिल्म इंसानियत का संदेश देती है। लेकिन फिल्म की कश्मीर समस्या से जुड़े सवालों, इतिहास और राजनीति पर ज्यादा कुछ नहीं कहती। फिल्म उम्मीद पर कितनी खरी उतरी बता रहे हैं यासिर उस्मान।