Shekhar Suman Exclusive: 'आज बॉलीवुड वो इंडस्ट्री है जो थाली देती नहीं, छीन लेती है' | Sushant Case
एबीपी न्यूज़ | 18 Sep 2020 10:08 PM (IST)
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शेखर सुमन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स वाले विवाद और थाली वाले बयान को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री वो नहीं रही जो पहले के जमाने में हुआ करती थी. ये वो इंडस्ट्री है जो आपकी थाली और निवाला छीन लेती है. अब यहां एक तरह का ‘विषाक्त’ माहौल है. अब यहां आप किसी को मारकर ऊपर जा सकते हैं तो लोग इस पर सोचते तक नहीं हैं और आगे बढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की बहस कहीं से कहीं पहुंच गई.
रवि किशन के बयान पर शेखर सुमन ने कहा, “रवि किशन ने बहुत सही कहा था. आखिरकार कोई तो आगे आया और बोला और वो भी संसद में बोला ताकि ये बात देश तक पहुंचे. बीमारी की तरफ इशारा करना और उसको खत्म करना बहुत जरूरी है. जो पूरे इंडस्ट्री को बर्बाद कर सकती है उसका जड़ से निवारण करना बहुत जरूरी है. जो लोग भी ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं वो बिल्कुल सही कर रहे हैं.”
रवि किशन के बयान पर शेखर सुमन ने कहा, “रवि किशन ने बहुत सही कहा था. आखिरकार कोई तो आगे आया और बोला और वो भी संसद में बोला ताकि ये बात देश तक पहुंचे. बीमारी की तरफ इशारा करना और उसको खत्म करना बहुत जरूरी है. जो पूरे इंडस्ट्री को बर्बाद कर सकती है उसका जड़ से निवारण करना बहुत जरूरी है. जो लोग भी ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं वो बिल्कुल सही कर रहे हैं.”