फेवरेट एक्टर से लेकर फेवरेट मोबाइल गेम तक..Sanjay Mishra ने खोले अपनी जिंदगी के सारे राज | Interview
एबीपी न्यूज़ | 26 Mar 2021 07:55 AM (IST)
#SanjayMishra आज हिंदी फिल्मों के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी पहचान अपने शानदार अभिनय से बनाई है. #संजयमिश्रा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की और अपनी जिंदगी की तमाम अनसुनी बातें बताईं. फेवरेट किताब से लेकर अभिनेता तक...हर वो बात जो आप संजय मिश्रा के बारे में जानना चाहते हैं, इस बातचीत में आपको मिलेगी.