तो इस साल एक हो जाते Ranbir-Alia, इस वजह से रुकी शादी !
एबीपी न्यूज़ | 24 Dec 2020 06:21 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता #RanbirKapoor और #AliaBhatt की शादी का इंतजार फैंस को काफी लंबे वक्त से है. वहीं अब रणबीर कपूर ने खुलासा किया है कि अगर कोरोना महामारी हीं फैली होती तो उनकी और आलिया भट्ट की शादी हो गई होती. आलिया और रणबीर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन यूं शादी को लेकर पहली बार रणबीर कपूर ने इतना स्पष्ट बयान दिया है. इतना ही नहीं आलिया की तारीफ करते हुए रणबीर ने यह भी कहा कि आलिया उनसे ज्यादा सफल और कामयाब हैं. उनके सामने रणबीर खुद को कम आंकते हैं.