बड़ी बहस: Payal Ghosh और Anurag Kashyap में कौन सच्चा-कौन झूठा ?
एबीपी न्यूज़ | 20 Sep 2020 06:06 PM (IST)
सुशांत की मौत पर बॉलीवुड में बवाल मचा है. एक तरफ 100 दिन बाद भी सुशांत की मौत की गुत्थी अनसुलझी है. ड्रग्स कनेक्शन में रिया जेल जा चुकी हैं । रिया से पूछताछ हुई तो बॉलीवुड भी लपेटे में आ गया. संसद में बीजेपी सांसद रविकिशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स कल्चर पर चिंता जाहिर की तो हंगामा मच गया... जया बच्चन ने कह दिया कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं .. उद्धव सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से मुंबई में कंगना के दफ्तर पर बुल्डोजर चल चुका है । अभी ये बवाल शांत भी नहीं हुआ था की फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगा दिया...हालांकि अनुराग कश्यप अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं.