OTT Platforms वाले क्यों डर रहे हैं? कैसे Show बनाएं की कोई आहत ना हो?
एबीपी न्यूज़ | 04 Apr 2021 09:18 PM (IST)
फिल्में औऱ वेब सीरीज बनाने वाले डर गए हैं. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार भी डरे हुए हैं. सब परेशान हैं कि बनाएं तो क्या बनाएं जिसपर विवाद भी ना हो और एफआईआर भी ना हो जैसे वेब सीरीज तांडव के खिलाफ हुई है.