Nishant Bhuse से जानिए- क्या होता है एक स्टार का टैलेंट मैनेजर? सुशांत केस में CBI कर चुकी है पूछताछ
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2020 09:36 PM (IST)
पूर्व क्राइम रिपोर्टर, फिल्म पत्रकार और एंटरटेनमेंट वेबसाइट पीपिंगमून के एडिटर निशांत भूसे ने एबीपी न्यूज़ से क्वान और बॉलीवुड में सितारों द्वारा ड्रग्स लेने के मामले में बात की. निशांत ने बताया कि किस तरह से किसी सितारे के मैनेजर को पर्सनल कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. निशांत भूसे को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी बुलाया गया था, जिसके बारे में विस्तार से उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात की.