Mera Fauji Calling Review: कैसी है Sharman Joshi की नई फिल्म 'मेरा फौजी कॉलिंग'?
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 04:12 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी की फिल्म ‘मेरा फौजी कॉलिंग’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी सेना के जवानों के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए सेना के जवानों के घरवालों के संघर्षों को दिखाने की कोशिश की गई है.