Malang को Box Office पर मिली अच्छी ओपनिंग, निर्देशक Mohit Suri से जानिए फिल्म के बनने की दिलचस्प कहानी
ABP News Bureau | 10 Feb 2020 09:03 PM (IST)
मलंग एक सस्पेंस फिल्म है जिसमें रोमांस और मसाला भरपूर परोसा गया है. इस फिल्म को मुख्यतौर पर गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है. फिल्म की खासियतों पर फिल्म #Malang के निर्देशक Mohit Suri, निर्माता Bhushan Kumar, Ankur Garg ने बात की Ravi Jain से.