Kamal Haasan Interview: Technician से Superstar कैसे बने ? साउथ सिनेमा क्यों राज करता है ? साउथ वाले भगवान क्यों ?
अमित भाटिया | 29 May 2022 02:48 PM (IST)
कमल हासन ने लंबे समय बाद एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर वापसी की है. साल 2018 में वो फिल्म 'विश्वरूपम' में वो नजर आए थे जो तमिल के अलावा हिंदी में भी रिलीज हुई थी. लंबे समय से फैंस उनकी फिल्म 'विक्रम' का इंतजार कर रहे हैं और अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें कमल हासन का दमदार रोल देखने को मिलेगा. ये फिल्म तमिल के अलावा हिंदी में 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कमल हासन के अलावा साउथ एक्टर विजय सेथुपथी भी नजर आएंगे.