आपदा पर बनी फिल्में दे रहीं हौसला- चमोली त्रासदी पर भी पा लेंगे फतह | Uttarakhand Glacier Burst
एबीपी न्यूज़ | 13 Feb 2021 11:15 PM (IST)
उत्तराखण्ड में तपोवन पॉवर प्रोजेक्ट की टनल में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है. टनल या सुरंग में फंसे लोगों के बेहद मुश्किल हालात के बावजूद सुरक्षित बचने की घटनाएं दुनियाभर में घटी हैं. इन प्रेरणा देने वाली कहानियों को बड़े पर्दे पर भी उतारा गया है. फिल्मी पर्दे पर ये कहानियां उम्मीद भी देती हैं कि रास्ता मुश्किल जरूर है लेकिन उम्मीद खत्म नहीं होती.