Thappad: फिल्म की खासियतों पर Dia Mirza ने की एबीपी न्यूज से खास बातचीत
ABP News Bureau | 28 Feb 2020 02:07 PM (IST)
#Thappad में एक अहम रोल निभानेवाली Dia Mirza ने फिल्म की खासियतों और अपने किरदार के बारे में Ravi Jain से खास बातचीत की है.
‘थप्पड़' में एक महिला के सफर का जिक्र है जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद अपने न्याय के लिए लड़ती है. फिल्म में तापसी ने लीड किरदार को निभाया है.
‘थप्पड़' में एक महिला के सफर का जिक्र है जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार होने के बाद अपने न्याय के लिए लड़ती है. फिल्म में तापसी ने लीड किरदार को निभाया है.