Hotstar हुआ अब Disney+ Hotstar, फिल्म The Lion King से होगी शुरुआत
ABP News Bureau | 02 Apr 2020 07:30 PM (IST)
Hotstar अब नए कलेवर में नजर आएगा. अब ये Disney+ Hotstar होगा. डिज़्नी+हॉटस्टार मिलकर अपने ऐप पर "द लायन किंग" के लिए एक वर्चुअल रेड कार्पेट कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसमें ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ जैसी तमाम बड़ी बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी.
आज शाम को फैंस "द लायन किंग" के प्रीमियर को अपनी पसंदीदा हस्तियों के साथ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं.