Chhapaak के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं Deepika Padukone, देखें वीडियो
ABP News Bureau | 10 Dec 2019 04:21 PM (IST)
फिल्म 'छपाक' का आज ट्रेलर लॉन्च हुआ है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दीपिका पादुकोण, विक्रांत और डायरेक्टर मेघना गुलजार मौजूद थीं. इस दौरान जब दीपिका मंच पर आईं तो वो भावुक हो गईं और वो रो पड़ीं. दीपिका नेकहा, "ऐसा कम ही होता है जब आपको एक ऐसी कहानी मिलती है जो आपको इस कदर गहरे तौर पर प्रभावित कर जाती है. यह किसी एक घटना के बारे में नहीं है, बल्कि यह उससे उभरने और उसपर जीत हासिल करने की कहानी है. सौभाग्यवश मुझे भी लक्ष्मी से मिलने का मौका मिला... हमने पूरे ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ फिल्म की कहानी को कहने की कोशिश की है. हम इस कहानी के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहते थे और इसे पूरी प्रामाणिकता के साथ पेश करना चाहते थे."