Deepika Padukone ने फिल्म Chhapaak को लेकर किया बड़ा खुलासा
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 01:30 PM (IST)
दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उनसे कहा कि वो ये फिल्म नहीं देखेंगे क्योंकि इसमें तुम खूबसूरत नहीं दिखोगी. भास्कर उत्सव ने इस वाकये के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि क्या लक्ष्मी सुंदर नहीं है? बता दें कि “छपाक” एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और आगामी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी. इस फिल्म में मालती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.