जानिए कैसी है Varun-Sara की Coolie No. 1
एबीपी न्यूज़ | 26 Dec 2020 10:24 PM (IST)
साल 2020 का आखिरी हफ्ता, क्रिसमस वाला, आने वाले नए साल वाला हफ्ता और हर साल की तरह बड़ी बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई हैं. ये अलग बात है कि इस बार थिएटर के बजाय इंटरनेंट के जरिए सीधी आपके घर तक आयी हैं. बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में- वरुण धवन- सारा अली खान की कुली नंबर 1 और अनिल कपूर-अनुराग कश्यप की AK Vs AK...औऱ साथ में रोहन सिप्पी डायरेक्टेड पंकज त्रिपाठी-कीर्ति कुल्हारी की बड़ी वेब सीरीज Criminal Justice. अलग अलग रंग, अलग अलग सब्जेक्ट्स...तो देखते हैं ये फिल्में उम्मीदों पर खरी उतरी या नहीं.