Coolie No 1: 'कोई भी एक्टर Govinda जैसी एक्टिंग नहीं कर सकता'- Varun Dhawan | Sara Ali Khan
एबीपी न्यूज़ | 28 Nov 2020 10:34 PM (IST)
गोविंदा और करिश्मा कपूर के फिल्म 'कुली नंबर 1' वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. लेकिन 25 साल बाद इसी नाम से फिल्म की रीमेक में वरुण धवन और सारा अली की स्टार जोड़ी नजर आयेगी. क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनेवाली 'कुली नंबर 1' के सितारों से मस्ती भरी बात की हमारे संवाददाता रवि जैन ने.