Katrina Kaif-Vicky Kaushal को Bollywood ने दी बधाई लेकिन Anushka ने कही हैरान करने वाली बात
ABP News Bureau | 10 Dec 2021 05:01 PM (IST)
कल सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में अफनी शाही शादी के बाद जब विकी और कटरीना ने शादी की तस्वीरें अपने- अपने इंस्टाग्राम पर डालीं तो उस पर बधाई संदेश की बाढ़ सी आ गई. ये शुभकामनाओं से भरे संदेश सिर्फ फैन्स के नहीं थे.. बल्की इनमें ज्यादातर मैसेज बॉलीवुड हस्तियों के थे..