'छपाक' बनाम 'तान्हाजी' में किसकी हुई जीत ? देखिए
ABP News Bureau | 11 Jan 2020 09:54 PM (IST)
दीपिका पदुकोण के जेएनयू जाने से बेहद चर्चा और विवादों में आयी फिल्म छपाक कल रिलीज़ हुई. इसके साथ ही अजय देवगन की बिग बजट फिल्म तान्हाजी भी कल छपाक के साथ रिलीज़ हुई. विवादों से क्या छपाक का कुछ भला हुआ और इस बड़ी फिल्मी टक्कर में पहले दिन कौन किसपर भारी रहा? देखिए.