साल के पहले महीने में कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज? देखिए
एबीपी न्यूज़ | 02 Jan 2021 11:25 PM (IST)
नए साल का पहला ही दिन था फ्राइडे और इस फ्राइडे नयी बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज़ हुई. बताएंगे आपको कि कौन सी हैं ये फिल्में लेकिन बड़ी बात ये भी है कि जनवरी के महीने में ही प्रियंका चोपड़ा, काजोल, सैफ अली खान, अर्जुन रामपाल की फिल्में और सलमान खान निर्मित एक खास फिल्म भी रिलीज़ हो रही हैं वो भी ओटीटी पर यानि सीधे घर बैठे देखिए.