बॉलीवुड के लिए कैसा रहा साल 2020? | खबर फिल्मी है
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 05:29 PM (IST)
आज साल 2020 का आखिरी दिन है...कोरोना वाला साल...वो साल जिसने हम सबकी जिंदगी में उथल पुथल मचा दी...एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये साल कैसा रहा...यही आज आपको बताने वाले हैं...नमस्कार मैं हूं...और आप देख रहे है हमारी खास पेशकश...बाय बाय 2020...इस शो में आपको सब बताएंगे कि शुरूआत से लेकर एंड तक ये साल कैसा रहा..कौनसी फिल्में आए....जब कोरोना की वजह से फिल्में नहीं आई तो क्या हुआ......कौनसी वेब सीरीज ने धमाल मचाया..क्या विवाद हुआ