Sonu Sood ने किया खुलासा, अगर एक्टर न होते तो यह काम करते
ABP News Bureau | 14 Jan 2021 01:58 PM (IST)
सोनू सूद आज मुंबई में U-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने ABP News से कई मुद्दों पर बात की. सोनू ने बताया कि अगर वे एक्टर न होते तो क्रिकेटर होते. BMC से विवाद पर सोनू ने कहा कि मामला कोर्ट में है और जो भी कोर्ट कहेगा तो माना जाएगा.