Ananya Pandey ने इन खास लोगों के साथ मनाया Christmas, शेयर की खास यादें
ABP News Bureau | 15 Dec 2019 04:18 PM (IST)
Ananya Pandey की हाल ही में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ पति पत्नी और वो मूवी में काम किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कारोबार किया है. इसके साथ ही लोगों ने इसे अच्छा रिस्पांस भी दिया है. अब हाल ही में अनन्या पांडे ने एनजीओ के बच्चों के साथ वक्त से पहले क्रिसमस ही मना लिया और Ravi Jain से साझा की क्रिसमस से जुड़ीं अपनी यादें भी.