Amitabh Bachchan के कोरोना संक्रमित होने से दांव पर लगा सिनेमा जगत का करीब 1000 करोड़
एबीपी न्यूज़ | 12 Jul 2020 08:45 PM (IST)
सदी के महानायक और सबके चहेते अमिताभ बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बच्चन परिवार में ही सिर्फ वहीं नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अमिताभ और अभिषेक को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि ऐश्वर्या और आराध्या का घर पर ही इलाज चल रहा है. सुकून की बात ये है कि इन सभी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं.